meta property="fb:pages" content="110808820479158" /> Happy birthday janu - Fresh Shayari Collection

Saturday, 24 December 2022

Happy birthday janu

 Hey Guyz , I am come with Fresh Shayari collection of Happy birthday janu in Hindi. I hope, you will like this post of Happy birthday janu. You can download the Happy birthday janu Shayari in Hindi.


Happy birthday janu
Happy birthday janu


Happy birthday Janu Shayari in Hindi.




चाँद में अगर नूर न होता, मेरा दिल आप से मिलने को इतना मजबूर न होता, हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते, अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।



ये तारीख ये दिन ये महीना जब जब आई, हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई, हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का, इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी।



हर राह हर कदम बिलकुल आसान हो आपकी ; हर राह खुशियों से भरी हो आपकी; हर दिन आपका खूबसूरत हो; निराला ऐसा ही पूरा जीवन हो; और इनके जैसा ही आपका जन्मदिन हो। हैप्पी बर्थडे!



दुआ मिले आपको लोगो से खुशियां मिले आपको .लोगो से, साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से, ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले, खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा नई पहचान मिले,



जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए सपने मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज.. वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक! Happy Birthday🎂🎀🎁


हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं, वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं, आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले, जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.



दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें, अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये, चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो, आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।



चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह, नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह, ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह, अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह


Happy birthday janu
Happy birthday janu

Birthday की बहार आयी हैं, आप के लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं, आप Smile करो हर दिन, इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं… Happy Birthday!



मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से… मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से ऐसी खूबसूरती दुनिया 🌎 से लेकर आऊ मैं के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से Happy 🎂 Birthday 🎂to You…🎀🎁



दुआएं खुशिया मिले आपको, खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको, आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान इतनी खुशिया मिले आपको.



एक दुआ 🙏 माँगते है हम अपने भगवान से, चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से, सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएँ दिलो ❤️ जान 💗 से… 🎂🎀🎁*Happy Birthday*🎂🎂


सूरज की रोशनी लेकर आया, और चिडियों ने गाना गाया… फूलों ने हंस हंस कर बोला… मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया… 🎂*Happy Birthday*🎂🎀🎁

Share with your friends

Related Posts

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done