meta property="fb:pages" content="110808820479158" /> Top 50 Hindi Sad Shayari Collection. - Fresh Shayari Collection

Friday, 23 December 2022

Top 50 Hindi Sad Shayari Collection.

Here are the Top 50 Best Fresh Shayari Collection Hindi Shayari ,Romantic Shayari, Sad Shayari, Love Shayari, Kiss Shayari, hug Shayari, two line Shayari,Wallpapers Shayari.

Top 50 Hindi Sad Shayari


Top 50 Hindi Sad Shayari 

अब आपके लिए लाये हैं हिंदी की 50 Hindi Sad Shayari Collection। ये शायरी आपके दिल को छू जाएंगी और आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करेंगी। इस कलेक्शन में आपको नए-नए शायरों की शानदार शायरियां मिलेंगी जो आपको अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने के लिए उपयोगी होंगी। 



Top 50 Hindi Sad Shayari


"तुम्हारे चाँद से चहरे पर गम अच्छे नही लगते,

एक बार हम से कह दो तुम चले जाओ,

 हमे तुम अच्छे नही लगते।"



"सारे फासले मिटा कर तू हमसे प्यार रखना,

हमारा रिश्ता हमेशा बरकरार रखना,

अगर कभी इत्तेफाक से हम आपसे जुदा हो जाये,

तो कुछ पलों के लिए मेरा अपनी आँखों में इंतज़ार रखना।"



"जीवन के बारे में कहानी

लिखना बहुत आसान है।

लेकिन कहानी के मुताबिक

जिंदगी बहुत कठिन है ।"



"दिल से कब निकलता है दिल में बस जाने के बाद, दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद,

जो पास होता है उसकी कदर नही होती है,

 कदर होती है दूर जाने के बाद।"



"कितना पागल है ये दिल कैसे समझाऊँ इसे, 

कि जिसे तू खोना नही चाहता है, 

वो तेरा होना नही चाहता है।"



"जाता रहे चाहे जहां जाए मेरी दुआ हमेशा मुकम्मल हो जाए

बस इतनी रहमत कर दे मुझ पर

♥खुदा बस इतनी रहमत कर दे मुझ पर"



"तन्हाई की💔 सरहदे और भीगी👀 पलके,

हम लुट ??जाते है रोज तुम्हे याद करके.."



"जब दुख हद

से आगे निकल जाता है,

तब लोग रोते नहीं हैं

और चुप हो जाते हैं ।"



"गम कितना है हम आपको दिखा नही सकते है,

ज़ख्म कितने गहरे है ये आपको दिखा नही सकते है,

जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो,

ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नही सकते है।"



"हम इंसानों कु मोहब्बत ना मिले तो सब्र नहीं करते

और मिल जाए तो कदर नहीं करते. "



"ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है,

फिर से एक और शाम ढलने लगी है,

उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,

अब ये जिद भी तो हद से गुजर ने लगी है।"



"खुद का 😲 तमाशा खुद बनाया ??

है मैंने खुद का तमाशा 😱 खुद बनाया है😤

लोगों ने मुझे 😲क्या गिरा ना 😡था

 मैंने खुद को खुद ही गिरा 😟आया है💥"



"तुम चले गए पर यादे छोड़ गए

जो करनी थी बाते ओ अधूरी छोड़ गए

अगर जाना ही था तो बोल देती

क्यों मुझे ओह हसीन सपने दिखाएं"



"दर्द #बहुत #हुआ .दिल .के .टूट .जाने .से#

कुछ ना मिला उनके लिए आंसू बहाने से

जानते थे वजह मेरे दर्द की जानते थे

वजह मेरे दर्द की फिर भी बाज ना आए मुझे आजमाने से"



"सांस थम जाती है पर जान नही जाती,

दर्द होता है पर आवाज नही आती,

अजीब लोग हैं इस जमाने में,

हम भूल नही पाते और किसी को याद नही आती।"



"दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है, लेकिन
जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है।"



"दर्द है दिल में पर इसका एहसास नही होता है,
रोता है दिल जब वो पास नही होता है,
हम बर्बाद हो गये उसके प्यार में,
और वो कहते हैं,
इस तरह से कभी प्यार नही होता है।"



"यादो के दर्द को साथ की
ताकत से बोल गए हमें इश्क
दिखाने चले थे खुद कैसे डर गए"



"आँखे हँसती हैं, मग़र दिल ये रोता है,
जिसे हम अपनी मंजिल समझे हैं,
उसका हमसफ़र कोई और ही होता है।"



"मैं तुझे टूट कर चाहूं तू मेरी फितरत है मैं
तुझे टूट कर चाहा तू मेरी फितरत है
तू भी हो मेरा तलब घर जरूरी तो नहीं"



"ना मौत मिलती है ना जिंदगी मिलती है,
जिंदगी की राहों पर बस बेबसी मिलती है,
रुला देते हैं नजाने क्यूं अपने
जब भी हमे कोई खुशी मिलती है।"



"इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते,
उनके जाने के बाद यही गम रहेगा,
के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते।"



"मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे,
उसकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा न कसूर तेरा था न गलती उसकी थी,
मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी।"



"जुनून था किसी के दिल में जिंदा रहने का,
नतीजा यह निकला कि,
हम अपने अंदर ही मर गए।"



"यूँ सजा न दे मुझे बेकसूर हूँ मैं,
अपना ले मुझे गमों से चूर हूँ मैं,
तू छोड़ गई हो गया मैं पागल,
और लोग कहते है बड़ा मगरूर हूँ मैं।"



"दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आसूं न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम अपना घर न जलाते तो और क्या करते।"



"तुम खफा हो गए तो कोई खुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर जिंदगी न रहेगी।"



"किसी की चाहत पर हमे अब एतवार न रहा,
अब किसी भी ख़ुशी का हमे एहसास न रहा,
इन आँखों ने सपनो को टूटते देखा है,
इसलिए अब जिंदगी में किसी का इंतज़ार न रहा।"



"जिदगी को तन्हा वीराने में रहने दो
ये वफ़ा की बातें खयालो में रहने दो
हकीकत में आज़माने से टूट जाते हैं दिल
ये इश्क़ मोहब्बत किंताबों में रहने दो।"



"तुझे मोहब्बत करना नही आता,
और मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नही आता,
जिंदगी जीने के दो ही तरीकें है,
एक तुझे नही आता, और दूसरा मुझे नही आता।"



"तुम्हारी तलाश में निकलूँ भी तो क्या फायदा..?
तुम बदल गए हो, खो गए होते तो और बात थी।"



"हमने तो देखा है खुद को कई बार आजमा कर,
अक्सर लोग धोखा देते है करीब आकर,
इस जमाने ने समझाया था लेकिन दिल नही माना,
छोड़ जाओगे एक दिन हमे अपना बना कर।"



"इस इश्क की किताब से,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए।"



"इश्क़ ऐसा था कि उनको बता ना सके,
चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके,
नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना,
लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके।"



"उन्हें चाहना मेरी कमज़ोरी हैं;
उनसे कह नहीं पाना मेरी मज़बूरी हैं;
वो क्यों नहीं समझते मेरी खामोशी;
क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी हैं।"



"कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नही देखा,
तेरे जाने के बाद किसी और को नही देखा,
तेरा इंतज़ार करना तो है लाज़िम,
इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नही देखा।"



"ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
ज़रूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने ग़म-गीन हो गए हो तुम"



"कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,
कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,
जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,
आखिर में हमे उसी की वेबफाई मार गई।"



"मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी..
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी..
खुदा से दुआ मांगी मरने की..
लेकिन उसने भी तड़पने के लिए ज़िन्दगी दे दी।"



"बहुत देर कर दी तुमने मेरी धड़कन महसूस करने में वो दिल नीलाम हो गया
जिस पर कभी हुकूमत तुम्हारी थी..."



"उसे पाया नहीं लेकिन उसको खोना भी नहीं है,
उसके बगैर आंसू लेकर रोना भी नहीं है,
प्यार का रुख नफ़रत में कुछ इस कदर बदला,
 अब सोचते है कि उसका कभी होना भी नहीं है।"



"चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
 हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।"



"उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब
 सिलसिला था; अपना भी नहीं बनाया और
 किसी का होने भी नहीं दिया।"



   " भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
 तो भूलके तुमको संभालना हमें भी आता है,
 मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
 तेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है।"



"कुछ कहानियाँ अक्सर अधूरी रह जाती है,
 कभी पन्ने कम प़ड़ जाते है तो कभी स्याही सूख जाती है."



"एक दिन मेरी आँखों ने भी थक कर मुझसे कह दिया
 ख्वाब वो देखा करो जो पुरे हो रोज रोज हमसे
भी रोया नहीं जाता"



"प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नही किया तो करके देखो,
ये हर दर्द सहना सिखा देता है।"



"दिन-ब – दिन , दिन-ब-दिन,
समय की धारा में तैरता रहता है।
कुछ लोग रोते हैं, कुछ लोग हंसते हैं, कोई फर्क
नहीं पड़ता"



"छोड़ने से पहले कहते तो आप,
दर्दे दिल एक बार हमे सुनाते तो आप,
ऐसी क्या मजबूरी थी आपकी,
जो हमे जिंदगी के सफर में छोड़ गये आप।"



"जिंदगी में अक्सर हमे वही लोग रुलाते हैं,
जिनकी खुशी के लिए हम अपनी हँसी तक भूल जाते हैं।"



"तेरी ख़ुशी को अपनी पलको में सजायेंगे,
मर कर भी साड़ी रस्मे निभाएंगे,
देने को तो कुछ नही है मेरे पास,
लेकिन तेरी ख़ुशी के लिए खुदा के पास तक चले जायेंगे।"



"दोस्ती तो झोका हैं हवा का।
दोस्ती तो एक नाम है व़फा का
ओरो के लिए कुछ भी हो जाए
मेरे लिए दोस्त हसीन तोफा हैं खुदा का"



"इश्क़ ऐसा था कि उनको बता ना सके,
चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके,
नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना,
लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके।"



"वादे वफ़ा करके क्यों मुकर जाते हैं लोग,
किसी के दिल को क्यों तड़पाते हैं लोग,
अगर दिल लगाकर निभा नहीं सकते,
तो फिर क्यों दिल लगाते हैं लोग"



"तू क्या जाने की क्या है तन्हाई,
टूटे हर पत्ते से पूंछो की क्या है जुदाई,
हमको तू कभी वे वेबफाई का इलज़ाम न देना,
तू उस वक्त से पूछ की मुझे तेरी याद कब नही आई।"



"तुझे क्या लगता है मुझे तेरी याद नही आती..
पागल कोई अपनी बर्बादी को भी भूल सकता है क्या।"



"तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी,
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी।"


"तुम्हारी और हमारी रात में बस फर्क इतना है
तुम्हारी सो के गुजरती है
हमारी रो के गुजरती है।"


Share with your friends

Related Posts

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done