Hope You will like all "Fresh Shayari Collection'', Romantic Love Shayari, . These Hindi Shayari are Love Shayari For Girlfriend. Share your Feeling with these Bast Love Shayari .
![]() |
Romantic Shayari |
Romantic Shayari - मिलना था इत्तिफ़ाक़ बिछड़ना नसीब था
1. ❤ मिलना था इत्तिफ़ाक़ बिछड़ना नसीब था
वो उतनी दूर हो गया जितना क़रीब था❤
Romantic Shayari - इश्क़ तो हर शख़्स करता है 'शुऊर'
2. ❤ इश्क़ तो हर शख़्स करता है 'शुऊर'
तुम ने अपना हाल ये क्या कर लिया❤
Romantic Shayari - इस जुदाई में तुम अंदर से बिखर जाओगे
3. ❤ इस जुदाई में तुम अंदर से बिखर जाओगे
किसी मा'ज़ूर को देखोगे तो याद आऊँगा❤
Romantic Shayari - हुकूमत-ए-इश्क़
4. ❤ हुई न आम जहाँ में कभी हुकूमत-ए-इश्क़
सबब ये है कि मोहब्बत ज़माना-साज़ नहीं❤
Romantic Shayari - मोहब्बत में
5. ❤ मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले❤
Romantic Shayari - उन की मोहब्बत का यक़ीं
6. ❤ जितनी वो मिरे हाल पे करते हैं जफ़ाएँ
आता है मुझे उन की मोहब्बत का यक़ीं और❤
Romantic Shayari - इश्क़ फिर इश्क़ है
7. ❤ इश्क़ फिर इश्क़ है जिस रूप में जिस भेस में हो
इशरत-ए-वस्ल बने या ग़म-ए-हिज्राँ हो जाए❤
Romantic Shayari - मैं तो ग़ज़ल सुना
8. ❤ मैं तो ग़ज़ल सुना के अकेला खड़ा रहा
सब अपने अपने चाहने वालों में खो गए❤
Romantic Shayari - मोहब्बत की बाज़ी
9. ❤ अजब चीज़ है ये मोहब्बत की बाज़ी
जो हारे वो जीते जो जीते वो हारे❤
Romantic Shayari - मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़
10. ❤ मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले❤
Romantic Shayari - सहर' अब होगा मेरा ज़िक्र
11. ❤ 'सहर' अब होगा मेरा ज़िक्र भी रौशन-दिमाग़ों में
मोहब्बत नाम की इक रस्म-ए-बेजा छोड़ दी मैं ने❤
Romantic Shayari - इश्क़ ने जिस दिल पे क़ब्ज़ा
12. ❤ इश्क़ ने जिस दिल पे क़ब्ज़ा कर लिया
फिर कहाँ उस में नशात ओ ग़म रहे❤
Romantic Shayari - बे तेरे क्या वहशत
13. ❤ बे तेरे क्या वहशत हम को तुझ बिन कैसा सब्र ओ सुकूँ
तू ही अपना शहर है जानी तू ही अपना सहरा है❤
Romantic Shayari - इश्क़ फिर इश्क़ है
14. ❤ इश्क़ फिर इश्क़ है जिस रूप में जिस भेस में हो
इशरत-ए-वस्ल बने या ग़म-ए-हिज्राँ हो जाए❤
Romantic Shayari - दुनिया के सितम
15. ❤ दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद
अब मुझ को नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा याद❤
Romantic Shayari - आबलों का शिकवा
16. ❤ आबलों का शिकवा क्या ठोकरों का ग़म कैसा
आदमी मोहब्बत में सब को भूल जाता है❤
Romantic Shayari - दुख मे खुशी की वजह बनती है
17. ❤ दुख मे खुशी की वजह बनती है मोहब्बत; दर्द मे यादों की वजह बनती है मोहब्बत; जब कुछ भी अच्छा नहीं लगता दुनिया में; तब जीने की वजह बनती है मोहब्बत।❤️
Romantic Shayari - इश्क़ बहरूप था जो चश्म
18. ❤ इश्क़ बहरूप था जो चश्म ओ दिल ओ सर में रहा
कहीं हैरत कहीं वहशत कहीं सौदा बन कर❤
Romantic Shayari - कभू रोना कभू हँसना
19. ❤ कभू रोना कभू हँसना कभू हैरान हो जाना
मोहब्बत क्या भले-चंगे को दीवाना बनाती है❤
Romantic Shayari - ये भी इक रंग है
20. ❤ ये भी इक रंग है शायद मिरी महरूमी का
कोई हँस दे तो मोहब्बत का गुमाँ होता है❤
Romantic Shayari - ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में
21. ❤ ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने
बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला❤
Romantic Shayari - मेरे ख़्वाबों में भी तू
22. ❤ मेरे ख़्वाबों में भी तू मेरे ख़यालों में भी तू
कौन सी चीज़ तुझे तुझ से जुदा पेश करूँ❤
Romantic Shayari - उन का ज़िक्र उन की तमन्ना उन की याद
23. ❤ उन का ज़िक्र उन की तमन्ना उन की याद
वक़्त कितना क़ीमती है आज कल❤
Romantic Shayari - इश्क़ की हर दास्ताँ में एक ही नुक्ता मिला
24. ❤ इश्क़ की हर दास्ताँ में एक ही नुक्ता मिला
इश्क़ का माज़ी हुआ करता है मुस्तक़बिल नहीं❤
Romantic Shayari - इश्क़ में मौत का नाम है ज़िंदगी
25. ❤ इश्क़ में मौत का नाम है ज़िंदगी
जिस को जीना हो मरना गवारा करे❤