meta property="fb:pages" content="110808820479158" /> Hindi Shayari - हमारे शब्दों से बहकने की शिकायत ना करो. - Fresh Shayari Collection

Wednesday, 21 December 2022

Hindi Shayari - हमारे शब्दों से बहकने की शिकायत ना करो.

Hindi Shayari - हमारे शब्दों से बहकने की शिकायत ना करो.

Hindi Shayari - Fresh Shayari Collection
Hindi Shayari - Fresh Shayari Collection


1# Hindi Shayari

 ❤ हमारे शब्दों से बहकने की शिकायत ना करो

इन शब्दों में नशा तुम्हारे इश्क़ का ही तो है❤


2# Hindi Shayari

  ❤️पानी में पत्थर मत मारो 

उसे भी कोई पिता होगा, 

जिंदगी में उदास कभी 

ना रहना यारों, क्योंकि तुम्हें भी 

देख कर कोई जीता होगा। ❤️


3# Hindi Shayari

अजीब पहेली है की कही 

श्तों के नाम ही नहीं होते और कही पर सिर्फ 

नाम के ही रिश्ते रह जाते है।


4# Hindi Shayari

समुंदर की चाहत में कहीं 

दरिया को ना भूलना तुम, 

बेशक लाख दर्द सहना पर किसी 

अपने को बेवजह ना रुलाना तुम।


5# Hindi Shayari

किसी ने पूछा लड़की होने का 

सबसे कठिन हिस्सा क्या है?

उसने आँसू के साथ जवाब दिया,

शादी के बाद अपने ही 

घर में मेहमान बनना।


6# Hindi Shayari

किसी को धोखा देकर ये मत 

सोचो की वो कितना बेवकूफ है, 

ये सोचो की उसे तुम पर 

कितना भरोसा था।


7# Hindi Shayari

प्यार करने से पहले 

पैसा कमा लेना यारों, 

क्योंकि गरीब का प्यार अक्सर 

चौराहे पर नीलाम होता है। 


8# Hindi Shayari

कभी-कभी पत्थर की 

ठोकर से भी नहीं आती खरोंच 

और कभी जरा सी बात से 

इंसान बिखर जाता है। 


9# Hindi Shayari

जिंदगी में ऐसे दो मीठे शब्द है,

जो किसी से कहना बहुत मुश्किल है,

किसी अनजान व्यक्ति को 

पहली बार हाय बोलना और 

किसी अपने को आखरी बार बाय बोलना। 


10# Hindi Shayari

कोई भी हमारे आँसुओ 

पर ध्यान नहीं देता,

कोई भी हमारे दुखों 

पर ध्यान नहीं देता,

कोई भी हमारे दर्द 

पर ध्यान नहीं देता,

सब सिर्फ हमारे 

ग़लतियों पर ध्यान देते हैं।


11# Hindi Shayari

चार दोस्त, दो साइकिलें,

खाली जेब और पूरा शहर,

एक खूबसूरत दौर 

ये भी था जिंदगी का।


12# Hindi Shayari

कदर वो होती है, 

जो किसी की मौजूदगी में हो, 

जो किसी के जाने के बाद हो, 

उसे पछतावा कहते है। 


13# Hindi Shayari

नफ़रत हो जायेगी तुझे 

अपने ही किरदार से, 

अगर मैं तेरे ही अंदाज 

में तुझसे बात करुं।


14# Hindi Shayari

कभी किसी की भावनाओं के 

साथ मत खेलो, 

सकता है आप ये खेल जीत जाए, 

पर यह पक्का है कि उस इंसान से

 आप हमेशा के लिए हार जाओगे।


15# Hindi Shayari

खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी, प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी, हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए, वरना दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।


16# Hindi Shayari

दिल के रिश्ते तो 

किस्मत से मिलते है,

वरना मुलाकात तो 

हज़ारो से होती है।


17# Hindi Shayari

तेरी मोहब्बत की लकीरे 

मेरे हाथो में नहीं तो क्या, 

दिल में बसी तेरी 

तस्वीर भी काफी है, 

मेरे जीने के लिए। 


18# Hindi Shayari

रिश्ते चाहे कितने भी बुरे क्यों न हो,

लेकिन कभी भी उन्हें तोड़ना मत,

क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो,

प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है।


19# Hindi Shayari

दूरियाँ किसी भी 

रिश्ते को तोड़ नहीं सकती,

नज़दीकियों किसी भी 

रिश्ते को जोड़ नहीं सकती,

दिल में एक दूसरे के 

लिए भावना होनी चाहिए,

और विश्वास होना चाहिए,

तभी रिश्ते बने रहते है।


20# Hindi Shayari

प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है, 

दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है, 

ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे, 

जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।



Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done